देहरादून, मई 5 -- पदमविभूषण सुदंरलाल बहुगुणा की चतुर्थ पुण्यतिथि पर उनकी स्मृति में हिमालय प्रहरी सम्मान जन कवि आंदोलनकारी स्व.घनश्याम रतूड़ी सैलानी और दीक्षा बहन को मिलेगा। सम्मान समारेाह 21 मई को देहरादून में नगर निगम में टॉउन हॉल में शाम पांच बजे आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन सेव हिमालय मूवमेंट और पर्वतीय नवजीवन मंडल आश्रम की ओर से आयोजित किया जाएगा। सेव हिमालय मूवमेंट के अध्यक्ष समीर रतूड़ी और पर्वतीय नवजीवन मंडल आश्रम के सचिव राजीव नयन बहुगुणा ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि वर्ष 2025 के लिए सम्मान का चयन पांच सदस्यीय चयन समिति ने किया। समिति में स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ.राजेंद्र डोभाल, वरिष्ठ पत्रकार राजीव नयन बहुगुणा, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता जगदम्बा प्रसाद रतूड़ी, भगवती प्रसाद नैथानी और शीशराम कंसवाल शामिल हैं। ...