रामगढ़, अप्रैल 25 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। चेतना विकास एसबीआई फाउंडेशन की ओर से भदानीनगर के सुथरपुर बाजार टांड में गुरुवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन हुआ। इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि पतरातू प्रखंड की प्रमुख कौशल्या देवी ने किया। शिविर में 134 ग्रामीणो की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच के बाद चिकित्सय परामर्श दिया गया। साथ ही आवश्यकतानुसार मरीजों को दवाइयां भी दी गई। ग्रामीणो को जांच के साथ मुफ्त मे दवा भी दिया गया। यहां मरीजों की जांच और चिकित्सकीय परामर्श चेतना विकास एसबीआई फाउंडेशन की डॉ श्वेता ने किया। इस दौरान उन्होंने मौसमी बीमारी और उससे बचाव के लिए सलाह भी दी। शिविर को सफल बनाने मे सीताराम मुंडा, मुखिया सोनामति, देवनारायण बेदिया, नरेश गंझू, जितेंद्र महतो, राजेंद्र बेदिया, अनिल, जितेंद्र बेदिया, सोमर करमाली, धनेश्वर सिंह आदि...