हजारीबाग, नवम्बर 11 -- हजारीबाग,नगर प्रतिनिधि। सोमवार को आचार्य सुरत्नसागर महाराज के शिष्य, सुतीर्थसागर महाराज का सुबह 9 बजे हजा रीबाग नगर में प्रवेश हुआ।नीलाम्बर-पीताम्बर चौक से गाजे-बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविकाओं ने भाग लिया। मुनि का बड़ा बाजार जैन मंदिर पहुंचने पर भक्तों ने पद प्रक्षालन किया और आरती उतारकर मंगल वंदना की। मुनि सुतीर्थसागर महाराज बड़ा बाजार पारस भवन में विराजमान हुए। सुबह 9:30 बजे उन्होंने बड़ा बाजार जैन मंदिर में मंगल प्रवचन दिया। बाहर से आए अतिथियों का स्वागत दिगंबर जैन पंचायत के महामंत्री संजय अजमेरा, उपाध्यक्ष नागेंद्र विनायका एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने किया। मंच संचालन विजय लुहाड़िया ने किया, जबकि मंगलाचरण का वाचन संगीता पाटनी और संगीत विनायका ने किया।

हिंदी हिन्दुस्...