छपरा, अप्रैल 15 -- दरियापुर।प्रखंड के सुतिहार नवादा में आयोजित होने वाले अखंड अष्टयाम को लेकर श्रद्धालुओं ने मंगलवार को भव्य कलश यात्रा निकाली।सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु गाजे -बाजे के साथ सुतिहार मठियां स्थित सुखमयी नदी के तट पर पहुंचे। इसके बाद वहां कलश में जलभरी की। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच अष्टयाम मंडप में स्थापित किए।कलश यात्रा में हाथी,घोड़े व रथ आकर्षण का केंद्र बना रहा।कलश यात्रा में पूर्व मंत्री व जदयू के वरिष्ठ नेता चंद्रिका राय,जिला पार्षद प्रीति राज,समाजसेवी राजकिशोर प्रसाद यादव,ब्यास सतीश राय,किशोर राय,हीरालाल राय,धर्मेंद्र कुमार,राधा राय,विश्वनाथ राय,विभा देवी,गुड़िया देवी,पुकार राय,पाना राय,मोहर राय,अवधेश राय,आशा देवी,प्रियंका कुमारी,गुड़िया कुमारी आदि ने भाग लिया।पूर्व मंत्री चंद्रिका राय ने कहा कि धार्मिक ...