रुद्रपुर, मई 13 -- किच्छा, संवाददाता। थाना पुलभट्टा के तहत ग्राम सुतईया में आग लगने से दो झोपड़ी और एक मकान जल गया। इस घटना में मकान में रखा सिलेंडर भी फट गया। जिससे वहां अफरा तफरी मच गयी। फायर बिग्रेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया। तब तक सारा सामान जलकर राख हो गया। मंगलवार दोपहर ग्राम सुतईया में नरेंद्र सिंह पुत्र मुख्तयार सिंह की दो झोपड़ियों और एक मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया। इस दौरान आग की चपेट में आकर सिलेंडर भी फट गया। जिससे वहां अफरा तफरी मच गयी। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गयी। फायर कर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक सारा सामान जलकर राख हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...