सहरसा, मई 19 -- सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। सुड़ी जाति को अतिपिछड़ा वर्ग सूची वन मे शामिल करने एवं सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक व राजनीति में हिस्सेदारी को लेकर अखिल भारतीय सुड़ी वैश्य संगठन के तत्वावधान में कोसी प्रमंडल सुड़ी अधिकार महासम्मेलन का आयोजन किया गया। रविवार को शिवपुरी में जिला सुड़ी समाज की आयोजित सम्मेलन में प्रमंडलीय संरक्षक सह पूर्व विधायक अमरनाथ गामी ने कहा कि जो समाज का नेतृत्व करेगा वह नेता बनेगा। उन्होंने कहा कि परिवार को आगे बढ़ाने की जरूरत है। अपने यहां वैश्य की सेवा और नेतृत्व सुड़ी समाज करें। इसके लिए सभी को संगठित होना होगा। उन्होंने कहा कि सुड़ी समाज को सत्ता में भागीदारी हो आरक्षण मिले इसके लिए भी हमलोगों को संघर्ष करना होगा। हम सभी समाज के लिए संगठित हो रहे हैं। पटना के बापू सभागार में 8 जून को बड़ी रैली होगी। ज...