मधुबनी, नवम्बर 1 -- मधुबनी,विधि संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान किसी भी तरह की शिकायत एवं सुझाव के लिए मतदाता सीधे चुनाव प्रेक्षक से बात कर सकेंगे। जिला मीडिया कोषांग की ओर से सामान्य प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक एवं व्यय प्रेक्षक से मिलने का स्थान एवं मोबाइल नंबर जारी किया गया है।‌ हरलाखी विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक जीतेन्द्र कुमार शुक्ला से मिथिला चित्रकला संस्थान सौराठ में सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे के बीच मुलाकात कर सकते हैं। मोबाइल नंबर 8862870170 पर भी संपर्क कर सकते हैं। बेनीपट्टी विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक के कालीचरण सुदामा राव से मधुबनी जिला अतिथि गृह नया भवन में सुबह 10 बजे से 11 बजे तक मिल सकते हैं। अथवा उनके मोबाइल नंबर 7633897470 पर संपर्क कर सकते हैं। खजौली विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक अशोक कुमार से मिथिला चित्रकला ...