मऊ, नवम्बर 3 -- मऊ, संवाददाता। मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विकसित उत्तर प्रदेश@2047 के विजन डॉक्यूमेंट के लिए प्रदेश के प्रत्येक नागरिक से रचनात्मक एवं व्यावहारिक सुझाव आमंत्रित किया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य वर्ष-2047 तक उत्तर प्रदेश को देश का सर्वाधिक विकसित एवं अग्रणी राज्य बनाना है। इसलिए सभी जनपदवासी इस क्यूआर कोड के माध्यम से अपने-अपने सुझाव अवश्य दें। इससे जनपद की रैंकिंग में भी सुधार होगा। उन्होंने बताया कि सुझाव को प्राप्त करने में जनपद मऊ प्रदेश स्तर द्वारा जारी रैंकिंग में 51वें स्थान पर है। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों, उद्यमियों, युवाओं, स्वयंसेवी संगठनों तथा विभिन्न संस्थाओं से जनपद के विकास, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, बुनियाद ढांच...