बागपत, नवम्बर 3 -- विकसित भारत अभियान के तहत विद्यालयों से मांगे गए सुझाव में बागपत जनपद का प्रदेश में 19वां और मंडल में तीसरा स्थान मिला हैं। विकसित भारत अभियान के अंतर्गत सभी जिलों के विद्यालयों से सुझाव मांगें जा रहे है। शासन स्तर से अधिकारियों को अधिक से अधिक सुझाव के आदेश दिए गए है। अधिकारियों की ओर से ब्लॉक व जिला स्तर पर नोडल अधिकारी भी नामित किए गए है। इसके बावजूद विद्यालयों से कम सुझाव आ रहे है। सुझाव की प्रदेश स्तर पर समीक्षा के बाद रैंक जारी की गई, जिसमें बागपत सुझाव देने में अब प्रदेश में 19वें और मंडल में तीसरे स्थान प्राप्त किया। अन्य जनपदों की बात करें तो मंडल में हापुड़ का पहला स्थान है और जबकि गाजियाबाद दूसरे स्थान है। प्रदेश में हापुड़ 13वें और गाजियाबाद 18वें स्थान पर है। प्रदेश में मुजफ्फनगर जिले की स्थिति खराब है। मुजफ्...