बलिया, अक्टूबर 16 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'विकसित भारत@2047 के लक्ष्य को साकार करने में उत्तर प्रदेश अपनी भूमिका निभाएगा। वर्ष 2029-30 तक प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। ऐसा होने पर उत्तर प्रदेश विकसित भारत की आर्थिक प्रगति का अग्रदूत बनने में सहयोगी होगा। इसके लिए विश्वविद्यालय स्तर पर भी प्रयास तेज हो गए हैं। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्त ने गुरुवार को विवि के शिक्षकों के साथ बैठक की। इसमें कुलपति ने प्रदेश सरकार के निर्देश पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के सम्बंध में बात की। शिक्षकों को जरूरी निर्देश भी दिए। कुलपति ने बताया कि नियोजन एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग ने 'विकसित उत्तर प्रदेश @2047: समृद्धि का शताब्दी पर्व...