विकासनगर, मार्च 7 -- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से पूर्व दिल्ली में आयोजित समारोह में जौनसार बावर के सुजोऊ ग्राम पंचायत की प्रधान को निर्वाचित महिला प्रतिनिधियों के राष्ट्रीय सम्मेलन' मे सशक्त पंचायत-नेत्री अभियान के तहत पंचायत राज मंत्री ने सम्मानित किया। देशभर से निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के इस सम्मेलन में जौनसार बावर से सुजोऊ की प्रधान सुनीता जोशी द्वारा ग्राम पंचायत में किए गए कार्यों को लेकर उन्हें यह सम्मान दिया गया है। सुनीता ने साल 2019 में प्रधान निर्वाचित हुई थी। उन्होंने गांव की स्वच्छता, पेयजल आपूर्ति, महिला सशक्तिकरण, शिक्षा आदि क्षेत्र में कई कार्य किए हैं। दिल्ली में संपन्न हुए कार्यक्रम के मौके पर केंद्रीय पंचायत राज मंत्री ललन सिंह, महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी, युवा एवं खेल राज्य मंत्री रक्षा निखिल, पंचाय...