नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- जापान मोबिलिटी शो 2025 में सुजुकी ने एक्सेस स्कूटर का CNG (कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस) वर्जन पेश किया है। इसकी खास बात ये है कि CBG (कम्प्रेस्ड बायोमीथेन गैस) पर भी चल सकता है। इसे जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है, क्योंकि OEM बैटरी से चलने वाले व्हीकल के अलावा दूसरे फ्यूल ऑप्शन ढूंढ रही है। यहां TVS जुपिटर CNG के साथ इस रेस में है। वहीं, सुजुकी एक्सेस भारत में लॉन्च होने वाला पहला CNG/CBG पावर्ड स्कूटर हो सकता है। डिजाइन के मामले में सुजुकी एक्सेस CNG/CBG वैरिएंट काफी हद तक भारत में बिकने वाले पेट्रोल-पावर्ड एक्सेस जैसा ही है। इसमें ग्रीन फ्यूल के इस्तेमाल को हाईलाइट करने वाली एक खास लिवरी है। CNG और CBG की कैलोरीफिक वैल्यू लगभग एक जैसी होती है और इन्हें ज्यादातर इंजनों में एक-दूसरे की जगह इस्तेमाल किया जा सकता ...