नई दिल्ली, मई 17 -- सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने एवेनिस स्कूटर का नया स्टैंडर्ड वैरिएंट लॉन्च किया है। ये भारत में इंजन से जुड़े लागू होने वाले नए नॉर्म्स को पूरा करेगा। यानी अब ये ज्यादा सख्त OBD-2B नॉर्म्स के अनुरूप तैयार किया गया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 91,400 रुपए है। इस अपडेट को छोड़कर, इसके मैकेनिकल कम्पोनेंट में कोई चेंजेस नहीं किए गए हैं। एवेनिस में वही 124cc इंजन लगा है जो 8.7hp का पावर और 10Nm का टॉर्क जनरेट करता है। सुजुकी ने पहले ही एवेनिस और इसके स्पेशल एडिशन को अपडेट कर दिया था, लेकिन अनुपालन से जुड़ा यह अपडेट अब तक स्टैंडर्ड वैरिएंट तक नहीं बढ़ाया गया था। ऐसे में अब ये स्कूटर भी अपडेट हो चुका है। OBD-2B (On-Board Diagnostics 2B) एक नया सरकारी नियम है, जिसमें बाइकों को ज्यादा कड़े एमिशन नॉर्म्स का पालन करना पड़ता है। इससे गा...