नई दिल्ली, मई 17 -- सुजुकी ने अपना सबसे ज्यादा बिकने वाले एक्सेस स्कूटर का वैरिएंट लॉन्च किया है। इस नए वैरिएंट में कंपनी ने 4.2-इंच की TFT स्क्रीन लगा दी है। ये इस स्कूटर का टॉप-स्पेक वैरिएंट है। कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.02 लाख रुपए तय की है। पिछले एक्सेस से अलग इस 2025 मॉडल के साथ, सुजुकी एक्सेस के अन्य कॉम्पटीटर्स की तरह TFT डिस्प्ले के साथ एक नया टॉप-स्पेक वैरिएंट पेश किया है। राइड कनेक्ट TFT वाला यह नया वैरिएंट पिछले टॉप-स्पेक वर्जन, राइड कनेक्ट से ऊपर है। इसकी कीमत उससे 6,800 रुपए ज्यादा है। सुजुकी ने एक्सेस लाइन-अप में ब्लू कलर का एक नया शेड भी जोड़ा है। मौजूदा कलर्स में मैट ब्लैक, मैट ब्लू, व्हाइट और मिंट ग्रीन शामिल हैं। 1.02 लाख रुपए की कीमत वाला राइड कनेक्ट TFT वैरिएंट होंडा एक्टिवा 125 से 2,226 रुपए ज्यादा महंगा है, जिस...