नई दिल्ली, जून 5 -- जापान की दिग्गज कार निर्माता कंपनी सुजुकी मोटर (Suzuki Motor) ने अपने घरेलू प्लांट में अधिकांश स्विफ्ट कॉम्पैक्ट मॉडलों का प्रोडक्शन बंद कर दिया है। इसका बड़ा कारण चीन द्वारा रेयर अर्थ मैग्नेट के निर्यात में आई कमी को बताया जा रहा है। दरअसल, रेयर अर्थ मैग्नेट के प्रोडक्शन में अकेले चीन की हिस्सेदारी 90 पर्सेंट तक है। बिजनेस डेली निक्केई एशिया में गुरुवार को छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, यह जापानी कार निर्माता के लिए पहला सीधा झटका है। हालांकि, सुजुकी ने ऑफिशियल तौर पर इसका कोई कारण नहीं बताया है।चीन का है डोमिनेंस सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) ने सरकार के समक्ष चिंता जताई है और आगाह किया है कि मैग्नेट का कम स्टॉक उत्पादन में देरी का कारण बन सकता है। बता दें कि वैश्विक स्तर पर रेयर मेटल्स के माइनिंग में...