नई दिल्ली, सितम्बर 2 -- सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया (SMIPL) ने अगस्त, 2025 में जबरदस्त ग्रोथ हासिल की है। कंपनी ने इस महीने कुल 1,13,936 यूनिट्स टू-व्हीलर की बिक्री की। इस दौरान कंपनी की टू-व्हीलर बिक्री में सालाना आधार पर 9 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखी गई। जबकि ठीक एक साल पहले यह आंकड़ा 1,04,800 यूनिट्स था। बता दें कि घरेलू मार्केट में कंपनी ने कुल 91,629 टू-व्हीलर बेचे जो पिछले साल के 87,480 यूनिट्स से 5 पर्सेंट अधिक हैं। आइए जानते हैं इस दौरान हुए कंपनी की टू-व्हीलर बिक्री के बारे में विस्तार से।29% बढ़ गया एक्सपोर्ट दूसरी ओर एक्सपोर्ट के मामले में सुजुकी ने बड़ी छलांग लगाई। बता दें कि इस दौरान सुजुकी ने कुल 22,307 यूनिट्स टू-व्हीलर का एक्सपोर्ट किया। बता दें कि इस दौरान सुजुकी के टू-व्हीलर एक्सपोर्ट में 29 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी देखी गई। ज...