रांची, नवम्बर 5 -- झारखंड के आपराधिक सरगना सुजीत सिन्हा ने रंगदारी व आपराधिक गिरोह से जरिए वसूले गए पैसे से नेपाल की राजधानी काठमांडू में होटल खरीदा है। सुजीत सिन्हा की पत्नी रिया सिन्हा ने पुलिस के सामने दिए गए अपने स्वीकारोक्ति बयान में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। रिया सिन्हा ने न केवल पति के आपराधिक साम्राज्य को चलाने में अपनी भूमिका स्वीकार की, बल्कि यह भी बताया कि गिरोह का अवैध धन नेपाल के काठमांडू में एक होटल में पार्टनरशिप में लगाया गया था।रंगदारी वसूलने और जमीन के कारोबार में पैसा लगाने का काम करते थे रिया ने कबूला है कि उसके पति, जो पहले से जेल में हैं, व्यवसायी वर्ग को डरा-धमका कर रंगदारी वसूलने और जमीन के कारोबार में पैसा लगाने का काम करते थे। अवैध संपत्ति और काली कमाई का निवेश काठमांडू में रॉयल एम्पायर बुटीक होटल में किया ...