पलामू, अप्रैल 15 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शहर थाना क्षेत्र के बारालोट निवासी 36 वर्षीय हरि तिवारी उर्फ धीरेंद्र तिवारी को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया गया है। उसके पास से एक एटीएम, हरि तिवारी के नाम से एक आधार कार्ड, सुमित कुमार के नाम से एक आधार कार्ड की छाया प्रति एवं दो एंड्राइड मोबाइल बरामद किया है। मेदिनीनगर के एसडीपीओ सदर मणि भूषण प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार हरि तिवारी पर हत्या, रंगदारी, आर्म्स एक्ट के करीब तीन दर्जन मामले दर्ज है। उन्होंने बताया कि 13 जनवरी 2025 को शहर थाना क्षेत्र के बैरिया स्थित हाउसिंग कॉलोनी में केके मेमोरियल के बगल में स्थित अर्ध निर्मित मकान से छह अपराधियों को दो लोडेड पिस्तौल व 10 जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ के क्रम में आरोपी ने बताया कि वे लोग हरि तिवारी के इशारे पर काम किया करते थे...