रांची, नवम्बर 25 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। प्रखंड के बिसरिया गांव में सोमवार को स्व. गुहीराम महतो एवं स्व. दिनेश महतो की स्मृति में एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजन समिति द्वारा की गई इस पहल में आसपास के कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, जिसमें राइडर एफसी ने सुजीत सपोर्टिंग बंता को हराकर खिताब अपने नाम किया। मुख्य अतिथि आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव एवं पूर्व जिला परिषद सदस्य गौतम कृष्ण साहु, सुशील महतो, प्रखंड प्रमुख जितेंद्र बड़ाइक, नंद किशोर महतो, रंजीत महतो और प्रदीप महतो ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। वहीं उपविजेता टीम को राजेश महतो, रोहिणा महतो, भक्ति पद महतो, मनीष कुमार, राजू महतो, प्रदीप ठाकुर, उपेंद्र नाथ महतो सहित अन्य अतिथियों ने पुरस्कार देकर प्रोत्साह...