नई दिल्ली, जून 22 -- लीड्स में जारी इंडिया वर्सेस इंग्लैंड पहले टेस्ट के दूसरे दिन ऋषभ पंत अपनी बैटिंग के साथ-साथ अपनी बातों की वजह से चर्चा में रहे। स्टंप माइक ने उनकी कई बातें पकड़ी जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। इस दौरान एक वीडियो ऐसा है जिसमें पंत कहते नजर आ रहे हैं सूजा दिया मार-मार कर। दरअसल, इंग्लैंड का एक गेंदबाज उन्हें लगातार पैर पर गेंदबाजी कर रहा था, जब गेंद बैट से कनेक्ट नहीं होती तो वो सीधा पंत के पैर पर जाकर लगती। ऐसा उनके साथ कई बार हुआ जिसकी वजह से वह नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े रवींद्र जडेजा से ऐसा कहते नजर आए। यह भी पढ़ें- 471 रन बनाकर भी भारत के नाम जुड़ा शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड, पहली बार हुआ ऐसा! वायरल वीडियो में ऋषभ पंत कहते नजर आ रहे हैं, "सुजा दिया यार मार-मार के, एक जगह मारे जा रहा है।" इसके बाद पंत...