गंगापार, जुलाई 14 -- क्षेत्र के ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व वाले देवरिया गांव के यमुना के मध्य स्थित सुजावन देव मंदिर पर सावन के पहले सोमवार को पहुंचे भक्तों ने विधि विधान के साथ पूजन अर्चन करते हुए अभिषेक किया। इस बीच भक्तों के जयकारे से इलाका गुंजायमान हो गया। घूरपुर बाजार से दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित देवरिया गांव के यमुना नदी के मध्य स्थित टीले पर स्थित सुजावन की छटा कुछ अलग ही है। यमुना नदी और यमुना के बढ़े पानी के बीच यह स्थान और ही सुनहरा हो जाता है। सावन के पहले सोमवार को भोर से ही भक्तों की भारी भीड़ उक्त स्थल पर पहुंचना शुरू हुई। पहुंचे शिव भक्तों ने अनेकों विधि से सुजावन की पूजा अर्चना करते हुए अभिषेक कर पुण्य प्राप्त किया। मंदिर के मुख्य पुजारी ज्ञानेंद्र गोस्वामी ने बताया कि मंदिर में आने वाले हर भक्त को प्रेम से दर्शन पूजन क...