गंगापार, जुलाई 21 -- क्षेत्र के देवरिया भीटा गांव के यमुना के मध्य स्थित सुजावन देव मंदिर में सावन मास के दूसरे सोमवार को भक्तों की भारी भीड़ दर्शन पूजन के लिए पहुंची। इस बीच शिव भक्तों ने विभिन्न प्रकार से अभिषेक करते हुए शिव जी की विधिवत पूजा की। घूरपुर के देवरिया गांव स्थित यमुना नदी के मध्य मौजूद सुजावन देव की छटा बाढ़ के चलते इन दिनों और भी लुभावनी हो गई है। मंदिर के चारों ओर बढ़े यमुना के कल कल जल के बीच टापू बने स्थल को दूर दूर से सैलानी देखने के लिए आ रहे हैं। सावन के दूसरे सोमवार को भारी भक्तों की भीड़ दर्शन पूजन के लिए नाव के सहारे मंदिर पर पहुंची। पहुंचे भक्तों ने विधि विधान से सुजावन देव की पूजा अर्चना की। मंदिर के पुजारी राजीव गिरि और ज्ञानेंद्र गोस्वामी ने पहुंचे भक्तों का अभिषेक करवाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...