गंगापार, सितम्बर 21 -- एक पखवाड़े से चल रहा पितृ पक्ष रविवार को पितृ विसर्जन तिथि पर संपन्न हो गया। पितरों को श्रद्धा के साथ श्राद्ध करने के लिए इलाके के सुजावन देव घाट पर इलाके के हजारों लोग श्राद्ध करने के लिए जुटे। इस बीच लोगो ने छौर कर्म आदि से निवृत्त होने के बाद अपने पितरों का पिंडदान कर आशीष प्राप्त करते हुए पुण्य की प्राप्ति की। यमुना तट पर श्राद्ध के बाद घर पहुंचे लोगों ने ब्राह्मणों को भोजन करवा कर दान आदि देकर विदा किया। सुजावन देव घाट पर सुबह से ही श्राद्ध करने वालो की भीड़ लगी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...