बिहारशरीफ, अगस्त 24 -- सुजाबलपुर, बटोरा व अकरपुर में भी लोगों ने चलाया हस्ताक्षर अभियान घाटकुसुंभा को बाढ़ग्रस्त क्षेत्र घोषित करने के लिए एकजुट हो रहे हैं लोग कहा, हक के लिए प्रखंड से लेकर जिलास्तर तक होगा चरणबद्ध आंदोलन फोटो घाटकुसुंभा01 - घाटकुसुंभा के बटोरा गांव में रविवार को हस्ताक्षर अभियान चलाते बाढ़ पीड़ित। घाटकुसुंभा02- घाटकुसुम्भा में जुगाड़ नाव के सहारे पानी से होकर जाते किसान। घाटकुसुंभा, निज संवाददाता। घाटकुसुम्भा गांव से बाढ़ पीड़ितों की गोलबंदी की हवा अब सुजाबलपुर, बटोरा और अकरपुर गांव तक पहुंच गयी है। इन गांवों के ग्रामीणों ने भी गोलबंद होकर 'राहत नहीं तो वोट नहीं का नारा बुलंद करते हुए हस्ताक्षर अभियान चलाने का निर्णय लिया है। इसकी शुरुआर भी रविवार से कर दी गयी है। ग्रामीणों ने कहा कि 2008 से अबतक हर साल यहां के लोग बाढ़ ...