देवघर, मार्च 11 -- देवघर, प्रतिनिधि। पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग के निर्देशन में साईबर थाना की पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ की गई कार्रवाई में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी रविवार को जसीडीह थाना क्षेत्र के सुजानी नर्सरी के पास की गई। पुलिस को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई, जिसमें यह जानकारी मिली थी कि कुछ संदिग्ध साईबर अपराधी फर्जी बैंक, कस्टमर केयर और सरकारी अधिकारी बनकर आम नागरिकों को धोखा दे रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ साईबर अपराधों के कई गंभीर आरोप हैं। इन आरोपियों ने फर्जी बैंक अधिकारियों और कस्टमर केयर के रूप में आम लोगों को कॉल कर उन्हें अपने झांसे में लिया और उनके खातों से ऑनलाइन धोखाधड़ी की। इसके अलावा, इन आरोपियों ने फोन पे और अन्य भुगतान प्लेटफार्मों के...