फतेहपुर, जून 22 -- फतेहपुर, संवाददाता। असोथर कस्बे में सुजानपुर माइनर के क्षतिग्रस्त पुल में छोटे पाइप डाल कर पानी बहाव में अवरोध के विरोध में भाकियू (अरा) ने सिंचाई विभाग के अफसरों को आड़े हाथों लिया। उन्होंने बड़े ढोला डाल कर पानी बहाव सामान्य किए जाने की बात कही। चेताया कि खरीफ में किसानों को पर्याप्त पानी नहीं उपलब्ध कराया गया तो अफसरों को दफ्तर में बंधक बनाया जाएगा। नहर कालोनी में भाकियू (अरा) की मासिक बैठक में असोथर क्षेत्र के किसानों और भाकियू नेताओं ने सुजानपुर रजबहे में पानी की कमी का मुद्दा उठाया। बताया कि असोथर कस्बे में पुल क्षतिग्रस्त होने पर मौरंग घाट संचालकों ने वाहनों का आवागमन बहाल रखने के लिए छोटे पाइप डाल कर पुल को पाट दिया। नतीजन रजबहे में पानी बहाव ठप सा हो गया है। पर्याप्त पानी नहीं पहुंचने से कठौता माइनर समेत नहरों ...