जौनपुर, जुलाई 10 -- मुंगराबादशाहपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के सुजानगंज मार्ग पर मादरडीह चौराहे के पास बुधवार की रात करीब साढ़े नौ बजे पैदल जा रहे एक युवक को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। इससे पैदल जा रहा युवक घायल हो गया। उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। जयपालपुर गांव निवासी 28 वर्षीय आजाद गौतम पुत्र मानिक चंद्र गौतम अपने घर से किसी काम से सुजानगंज मार्ग स्थित मादरडीह चौराहे पर गया था। जैसे ही वह चौराहे पर पहुंचा तेज रफ्तार मुंगराबादशाहपुर की ओर जा रही बाइक ने धक्का मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सतहरिया पुलिस चौकी इंचार्ज गंगा सागर मिश्र ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतहरिया में भर्ती कराया। वहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...