हाथरस, मई 17 -- सुजाता अस्पताल के प्रकरण में कोर्ट ने मांगी रिपोर्ट हाथरस। मथुरा रोड सुजाता अस्पताल के प्रकरण में कोर्ट ने जिला प्रशासन से पूरी रिपोर्ट तलब की है। पूछा है कि क्या अस्पताल को सील किया गया था या नहीं। इस तरह से तमाम सवालों के जवाब मांगे है। नारायण कृष्ण सेवा संस्थान की सदस्य ज्योति गौतम ने सीजेएम कोर्ट में सुजाता अस्पताल को लेकर एक आवेदन किया। ज्योति ने कहा कि 11 जनवरी 2025 को सुजाता अस्पताल को सील किया गया था। अस्पताल में लाखों की मशीनरों एवं सामान खुले में रखा हुआ है। दिनाक बीस फरवरी को पता चला कि कुछ अज्ञात बदमाश सीढ़ी लगाकर अंदर घुसे थे। इसे लेकर थाने में तहरीर दी,लेकिन कोई मुकदमा नहीं लिखा गया। बाद में पता चला है कि कुछ अधिकारी सील तोड़कर अंदर घुसे है ओर सामान को कहीं ले जा रहे है। अब कोर्ट ने डीएम से रिपोर्ट मांगी है क...