बिजनौर, अगस्त 31 -- थानाक्षेत्र के गांव सुजातपुर खादर में शनिवार दोपहर बाढ़ के पानी से भरे खेत में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस ने जांच के बाद शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस ने बताया कि शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। शनिवार को जलीलपुर ब्लॉक के गांव सुजातपुर खादर में खेत पर जा रहे किसानों को जंगल में नग्न अवस्था में एक शव पड़ा दिखा। ग्रामीणों ने अन्य लोगों के साथ पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर सैकड़ों ग्रामीण एकत्र हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। काफी प्रयासों के बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। ग्रामीणो की मानें तो गंगा का जलस्तर बढ़ने के साथ ही छोइया नदी का पानी भी चढ़ गया था। बताया जाता है कि जब छोइया का पानी उतरा तो सुजात...