भागलपुर, नवम्बर 26 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने और सड़कों पर अवैध कब्जे को हटाने के उद्देश्य से मंगलवार को नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। यह अभियान मुख्य रूप से सुजागंज बाजार और स्टेशन चौक से लेकर कोतवाली चौक तक के व्यस्त मार्गों पर केंद्रित रहा। अभियान के दौरान निगम की टीम ने कई स्थानों पर दुकानदारों द्वारा फुटपाथ और सड़क के हिस्से पर अवैध कब्जा किए जाने के मामले पकड़े। इन मामलों में मौके पर ही सख्त कार्रवाई की गई और 6600 रुपये का जुर्माना वसूला गया। नगर निगम के अतिक्रमण शाखा प्रभारी जयप्रकाश यादव ने स्पष्ट किया कि शहर में यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। बड़े दुकानदारों को मिली सख्त चेतावनी अभियान का नेतृत्व नगर प्रबंधक मो. असगर अली, अतिक्रमण शाखा प्रभारी जयप्रकाश यादव और सुरक्षा गार्डों...