नई दिल्ली, अप्रैल 23 -- सुज़ुकी मोटर कॉर्पोरेशन और मारुति सुज़ुकी इंडिया लिमिटेड ने आज अपने लेजेंडरी (legendary) लीडर स्वर्गीय ओसामु सुज़ुकी को श्रद्धांजलि देते हुए भारत में ओसामु सुज़ुकी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (OSCOE) स्थापित करने का प्रस्ताव पेश किया है। यह घोषणा आज दिल्ली के यशोभूमि में सुज़ुकी मोटर कॉर्पोरेशन के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय ओसामु सुज़ुकी की याद में आयोजित एक स्मरण समारोह के दौरान की गई। ओसामु सुज़ुकी का 25 दिसंबर, 2024 को जापान में निधन हुआ था। ओसामु सुजुकी भारत में मैन्युफैक्चरिंग के जापानी पद्धतियों को लाए थे जिससे न केवल मैन्युफैक्चरिंग में उच्च प्रतिस्पर्धा हुई बल्कि इसके परिणामस्वरूप अधिक समान (equitable), समावेशी (inclusive) और सामंजस्यपूर्ण (cohesive) समाज बना। ये कॉन्‍सेप्‍ट आज भी भारत में कॉम्पिटिटिव मैन्युफैक्चरिंग के...