नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- Suzlon Energy Share price: एनर्जी सेक्टर की कंपनी- सुजलॉन एनर्जी के शेयर लगातार ग्रीन जोन में ट्रेड कर रहे हैं। इस शेयर को लेकर एक्सपर्ट भी बुलिश हैं। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म यूबीएस ने इस शेयर को खरीदने की सिफारिश है। आइए जानते हैं क्या है टारगेट प्राइस।शेयर का टारगेट प्राइस ब्रोकरेज यूबीएस ने सुजलॉन एनर्जी पर अपनी 'खरीदें' रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने शेयर के लिए Rs.78 का टारगेट प्राइस रखा है। यह मौजूदा कीमतों से 30% की संभावित बढ़त को दिखाता है। बता दें कि बीएसई पर इस शेयर की कीमत 59.28 रुपये है।टाटा पावर से मिला है ऑर्डर सुजलॉन समूह को टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी से 838 मेगावाट का ऑर्डर मिला है, जो इस वित्त वर्ष का सबसे बड़ा ऑर्डर है। यह ऑर्डर कंपनी की मजबूत और डिस्पैचेबल रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट के तहत दिया गया है।...