नई दिल्ली, अगस्त 19 -- एनर्जी सेक्टर की दिग्गज कंपनी सुजलॉन के शेयर रिकवरी मोड में हैं। लगतार चार दिन तक टूट जाने के बाद मंगलवार को शेयर को खरीदने की होड़ लग गई। इस बीच, सुजलॉन समूह ने 2030 तक अपने सभी 15 प्लांट में 100 प्रतिशत रिन्यूएबल एनर्जी का उपयोग करने का संकल्प लिया है। कंपनी ने बयान में घोषणा की कि वह आरई100 पहल में शामिल होने वाली पहली भारतीय ऊर्जा कंपनी बन गई है, जो सीडीपी (कार्बन डिस्क्लोजर प्रोजेक्ट) के साथ साझेदारी में जलवायु समूह द्वारा संचालित एक वैश्विक आंदोलन है। बता दें कि आरई100 में विभिन्न उद्योगों की दुनिया की 400 से अधिक प्रमुख कंपनियां शामिल हैं, जो 100 प्रतिशत रिन्यूएबल एनर्जी में बदलाव की महत्वाकांक्षा से एकजुट हैं।क्या कहा सीईओ ने सुजलॉन ग्रुप के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) जे. पी. चलसानी ने कहा-आरई100 में शाम...