नई दिल्ली, अगस्त 15 -- सुजलॉन एनर्जी की प्रतिद्वंदी कंपनी विंड एनर्जी सॉल्यूशंस प्रदान करने वाली कंपनी आईएनओएक्स लिमिटेड (Inox Wind Ltd) ने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी के लिए जून तिमाही शानदार साबित हुई है। अप्रैल से जून 2025 के दौरान इस कंपनी को रिकॉर्ड नेट प्रॉफिट हुआ है। आईएनओएक्स लिमिटेड ने बताया कि उनका नेट प्रॉफिट 97.30 करोड़ रुपये रहा है। जोकि सालाना आधार पर 134 प्रतिशत बढ़ा है। कंपनी ने इस तिमाही के दौरान उन्होंने 40 करोड़ रुपये का टैक्स भुगतान भी किया है। यह भी पढ़ें- 270% का दमदार रिटर्न, कभी बिकवाली की हुई था शिकाररेवन्यू में तगड़ा इजाफा एक साल पहले इसी तिमाही में इस ग्रीन एनर्जी सेक्टर की कंपनी का नेट प्रॉफिट 41.60 करोड़ रुपये रहा था। बता दें, पहली तिमाही में टैक्स भुगतान के पहले कंपनी का प्रॉफिट 138 करोड़ रुपये रह...