नई दिल्ली, मार्च 4 -- सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड (Suzlon Energy Ltd) को लेकर अच्छी खबर आई है। कंपनी के शेयरों में मंगलवार को तेज उछाल देखने को मिला है। इस उछाल के पीछे की वजह सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड को मिला काम है। कंपनी को यह काम जिंदल ग्रीन विंड लिमिटेड को मिला है। वर्क ऑर्डर डीटेल्स के अनुसार कंपनी को 204.75 मेगावाट का काम मिला है। बता दें, जिंदल ग्रीन विंड लिमिटेड, जिंदल रिन्यूएबल्स की सब्सिडियरी कंपनी है। बीएसई में सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड के शेयर 48.90 रुपये के लेवल पर खुला था। इसके बाद 5 प्रतिशत की उछाल के बाद दिन में कंपनी के शेयर 51.48 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। मौजूदा समय में कंपनी के शेयर 51 रुपये के रेंज में ट्रेड कर रहे हैं। यह भी पढ़ें- 70% चढ़ेगा यह स्टॉक! 26 में 23 एक्सपर्ट्स हैं बुलिश, शेयरों ने भी बदला रंगउड़ीसा और छत्तीसगढ़ में ...