नई दिल्ली, जुलाई 26 -- Suzlon energy shares: सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड के शेयरों में शुक्रवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट देखी गई। यह करीब 3 प्रतिशत गिरकर 63.63 रुपये पर बंद हुआ। इस शेयर को लेकर एक्सपर्ट की अलग-अलग राय है। आइए जान लेते हैं कि शेयर का लेटेस्ट टारगेट प्राइस क्या है।क्या है टारगेट प्राइस बिजनेस टुडे की खबर में बोनान्जा के द्रुमिल विठलानी ने कहा- मई के अंतिम सप्ताह में सुजलॉन ने साप्ताहिक चार्ट पर एक ब्रेकआउट दिया, जो औसत से अधिक वॉल्यूम के साथ एक मजबूत तेजी के रुझान का संकेत देता है। जून में शेयर में कुछ मुनाफावसूली देखी गई और इसका प्रतिरोध 74 रुपये पर है। शेयर को मौजूदा स्तरों पर रखा जा सकता है, जब तक कि यह 61 रुपये से ऊपर बना रहता है। रेलिगेयर ब्रोकिंग के रिटेल रिसर्च के रवि सिंह ने कहा कि यह शेयर तकनीकी रूप से कम...