नई दिल्ली, जून 3 -- Suzlon Energy Share Price: सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में मंगलवार, 3 जून को भी 5% तक की गिरावट दर्ज की जा रही है। यह लगातार दूसरा दिन है, जब कंपनी के शेयर नीचे जा रहे हैं। सोमवार को भी शेयर 0.34% गिरकर Rs.71.22 पर आ गए थे। हालांकि, कंपनी ने मार्च तिमाही में शानदार नतीजे दिखाए। पिछले साल की तुलना में मुनाफा दोगुना हुआ। कमाई (EBITDA) भी दोगुनी हुई। राजस्व में 74% की बढ़त दर्ज की गई।निवेशक काट रहे मुनाफा पिछले एक महीने में शेयर 20% चढ़े थे और हाल में Rs.86.04 के शीर्ष स्तर पर पहुंचे थे। कई निवेशकों ने इस तेजी का फायदा उठाकर मुनाफा काटना (प्रॉफिट बुकिंग) शुरू कर दिया, जिससे स्टॉक में करेक्शन हो रहा है। आज शेयर Rs.68.01 पर आ गया। हालांकि, दोपहर साढ़े 12 बजे के करीब 3.81 पर्सेंट की गिरावट के साथ 68.48 रुपये पर था।कंपनी की हालत ...