नई दिल्ली, अक्टूबर 25 -- Suzlon Energy share: लगातार तीन दिन की तेजी के बाद शुक्रवार को एनर्जी कंपनी-सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड के शेयरों में बड़ी गिरावट देखी गई। बीते शुक्रवार को यह शेयर 1.34 प्रतिशत गिरकर 53.82 रुपये पर बंद हुआ। शेयर के 52 हफ्ते का हाई 74.30 रुपये और 52 हफ्ते का लो 46 रुपये है। शेयर को लेकर एक्सपर्ट भी सतर्क हैं।क्या कहते हैं एक्सपर्ट? वेल्थमिल्स सिक्योरिटीज में इक्विटी स्ट्रैटेजी के निदेशक क्रांति बाथिनी ने कहा कि सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में हाल ही में मजबूती आई है। उन्होंने सुझाव दिया कि मौजूदा निवेशक अपनी स्थिति बनाए रखें और अधिक स्पष्टता, खासकर संभावित मार्जिन रिकवरी के लिए, आगामी वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही के नतीजों का इंतजार करें। तकनीकी दृष्टिकोण से, सुजलॉन के शेयरों में मंदी का रुझान दिख रहा है, विश्लेषकों ने 52...