नई दिल्ली, अगस्त 13 -- Suzlon energy share price: बाजार में तेजी के बीच बुधवार को एनर्जी सेक्टर से जुड़ी कंपनी- सुजलॉन एनर्जी के शेयर को बेचने की होड़ सी मच गई। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन सुजलॉन के शेयर करीब 5 फीसदी टूट गए। यह गिरावट कंपनी की ओर से जून तिमाही के नतीजे घोषित किए जाने के बाद आई है। वहीं, सुजलॉन के मैनेजमेंट में एक इस्तीफा भी हुआ है। बता दें कि कंपनी ने सीएफओ यानी मुख्य वित्तीय अधिकारी के इस्तीफे की घोषणा की है।कैसे रहे तिमाही नतीजे चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में सुजलॉन एनर्जी का नेट प्रॉफिट 7.3 प्रतिशत बढ़कर 324.32 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का बीते वित्त वर्ष 2024-25 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में प्रॉफिट 302.29 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी की कुल आय सालाना आधार पर 2,044.35 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,165.19 करोड़ रुपये...