नई दिल्ली, जून 2 -- शेयर बाजार में आज नरमी का माहौल है। जिसका असर चर्चित कंपनियों पर भी देखने को मिल रहा है। मजबूत तिमाही नतीजे के बाद भी सोमवार को सुजलॉन एनर्जी की प्रतिद्वंदी कंपनी आईएनओएक्स विंड के शेयरों की कीमतों में 5 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। बीएसई में सोमवार को यह स्टॉक दिन में 5.35 प्रतिशत की गिरावट के बाद 184.55 रुपये के इंट्रा लो लेवल रहा है। भले ही कंपनी के शेयरों में सोमवार को गिरावट देखने को मिली हो लेकिन इसके बाद भी 3-3 ब्रोकरेज इस स्टॉक को लेकर बुलिश हैं। यह भी पढ़ें- IPO हो तो ऐसा, 2 साल में 1178% का मोटा रिटर्न, आपके पोर्टफोलियो में है क्या?आईएनओएक्स विंड मार्च क्वार्टर रिजल्ट कंपनी ने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। जनवरी से मार्च 2025 के दौरान इस कंपनी का नेट प्रॉफिट 190.34 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार प...