नई दिल्ली, मई 29 -- सुजलॉन एनर्जी आज शाम मार्च 2025 तिमाही (Q4) के नतीजे घोषित करने वाली है। निवेशकों ने मुनाफा वसूली करते हुए बिकवाली की, जिससे चार दिनों की जीतने की स्ट्रीक टूट गई। पिछले 4 ट्रेडिंग सेशन में ये शेयर 8% चढ़े थे। आज सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में 2% की गिरावट दर्ज हुई। कंपन बीएसई पर सुजलॉन एनर्जी के शेयर Rs.67.35 पर खुले और डे हाई Rs.67.64 पर पहुंचे। जबकि, दिन का निचला स्तर Rs.64.75 रहा। ट्रेडिंग वॉल्यूम 58.78 मिलियन शेयर रहा, जो पिछले 20 दिनों के औसत (87 मिलियन) से कम था ।पिछली तिमाही की चमक सुजलॉन ने दिसंबर 2024 तिमाही में जबरदस्त परफॉर्मेंस दिखाई थी। मुनाफा पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 90% बढ़कर Rs.386.92 करोड़ हुआ था। आमदनी यानी रेवेन्यू 91% उछलकर Rs.2,968.81 करोड़ पर पहुंचा था। बिजली उत्पादन की बात करें तो 447 MW ब...