गंगापार, अप्रैल 8 -- पालपट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। सरकार की मंशा है कि सभी सड़कें गड्ढामुक्त होनी चाहिए। जिसके लिए सरकार ने अपनी तरफ से आदेश भी जारी कर रखा है। लेकिन ग्रामीण अंचल के सड़कों की हालत देखा जाए तो सरकार की मंशा व आदेश सिर्फ सपना और मजाक बनकर रह गए हैं। इसका जीता जागता उदाहरण विकासखंड मेजा का कौहट इटवा संपर्क मार्ग है। मार्ग की दूरी लगभग 7 से 8 किलोमीटर है। यही मार्ग क्षेत्र के ग्रामीणों को राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों से जोड़ता है। ओंकारनाथ, राजेंद्र प्रसाद, कमलेश तिवारी, आयुष, विजय, काशी प्रसाद सहित क्षेत्रीय ग्रामीणों ने सड़क विभाग का ध्यान आकृष्ट कराते हुए खस्ताहाल सड़क को ठीक कराने के मांग की है, जिससे समस्या से निजात मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...