प्रयागराज, जून 26 -- प्रयागराज। प्रयागराज के करछना क्षेत्र की निवासी कवयित्री सुचिता मिश्रा को कवि माखनलाल चतुर्वेदी सम्मान से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें नव उदय प्रकाशन की ओर से भोपाल में आयोजित समारोह में प्रदान किया गया। भोपाल नगर निगम के अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी और वित्त मंत्रालय के संयुक्त निदेशक डॉ. शरद तिवारी ने कवयित्री सुचिता को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। इस दौरान काव्य पाठ भी आयोजित हुआ। जिसमें कवयित्री ने प्रयागराज महिमा व गांव के सरल जीवन व नारी शक्ति को समर्पित एक से बढ़कर एक कविताएं सुनाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...