गोरखपुर, मई 1 -- पिपराइच,हिन्दुस्तान संवाद। चीनी मिल के सभागार में बुधवार को गोरखपुर, कुशीनगर तथा महाराजगंज जिले के गन्ना पर्यवेक्षकों के प्रशिक्षण शिविर में उप गन्ना आयुक्त ऊषा पाल ने कहा कि गन्ना सर्वे के दौरान खेत का क्षेत्रफल, प्रजाति, पेड़ी तथा पौधे आदि का सर्वे सुचिता के साथ करें। उन्होंने कहा कि असुविधा होने पर जांच टीम व विभागीय अधिकारियों को सूचित कर समस्या का समाधान कराए। जिला गन्ना अधिकारी जगदीश चन्द्र यादव ने कहा कि गन्ना पेराई सत्र 2025-26 के लिए बोए गए गन्ने का सर्वे का कार्य 1 मई से 30 जून के बीच पूरा करना होगा । गन्ना सर्वे के औचक जांच हेतु उच्चाधिकारियों की 45 टीम बनाई गई है। इस दौरान जीएम नवदीप शुक्ला ने बताया कि गन्ना सर्वे कार्य के लिए चीनी मिल तथा राजकीय गन्ना पर्यवेक्षकों की संयुक्त कुल 44 टीमें बनाई गई है। जो क्षेत्र...