बिहारशरीफ, जून 3 -- सुचिता की पत्रकारिता आज भी समाज का दर्पण : डीएम नवनिर्मित प्रेस क्लब को पत्रकारों को किया गया हैंडओवर फोटो 03 शेखपुरा 02 - फीता काटकर प्रेस क्लब की शुरुआत करते डीएम आरिफ अहसन व अन्य। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। सुचिता की पत्रकारिता आज भी समाज का दर्पण है। पत्रकार समाज, प्रशासन और सरकार के बीच एक कड़ी का काम करते है, जिसके कारण आम लोगों को सरकार की लाभकारी योजनाओं की जानकारी मिल पाती है। ये बातें डीएम आरिफ अहसन ने मंगलवार को नवनिर्मित प्रेस क्लब की शुरुआत करते हुए कहीं। डीएम ने विकास कार्यों को शत प्रतिशत धरातल पर उतारने के लिए पत्रकारों से रचनात्मक सहयोग और सुझाव भी मांगे। उन्होंने कहा कि सभी तरह की सुविधाओं से लैस प्रेस भवन काफी पहले बना था। परंतु, अब जाकर पत्रकारों को मिल पाया है। इससे पत्रकारों को काम करने में आस...