भभुआ, जनवरी 21 -- भभुआ के पूर्व विधायक प्रमोद सिंह की प्रथम पुण्यतिथि समारोह में बोले वक्ता सांसद सुधाकर सिंह, विधायक भरत बिंद, राजद नेता अब्दुल सिद्दीकी लिए भाग (पेज चार) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। शहर के लिच्छवी भवन में बुधवार को भभुआ के पूर्व विधायक डॉ. प्रमोद कुमार सिंह की प्रथम पुण्यतिथि मनाई गई। इसका आयोजन दिवंगत विधायक के भाई संतोष कुमार सिंह व सीताराम सिंह ने किया था। अध्यक्षता जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश आर्य व संचालन अवकाश प्राप्त डीएसपी धनंजय सिंह ने किया। उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर लोगों ने नमन किया। वक्ताओं ने कहा कि प्रमोद बाबू सुचिता और मर्यादा की राजनीति के प्रतीक थे। वैचारिक मतभेद हो सकते थे, पर किसी से भेद नहीं रखते थे। वह मूल्यों के प्रति सचेत रहा करते थे। सांसद सुधाकर सिंह ने कहा कि प्रमोद बाबू हमारे...