कुशीनगर, अगस्त 25 -- कुशीनगर, हिटी। फाजिलनगर नगर पंचायत में लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक करोड़ की लागत से निर्मित हो रहे पानी की टंकी का एसडीएम कसया ने निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता बारीकी से परखी और संबंधित अधिकारियों से टंकी के निर्माण कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी लिया। कसया एसडीएम डॉ. संतराज बघेल नगर पंचायत के गड़हिया में लगभग एक करोड़ के लागत से निर्मित हो रहे पानी टंकी के निर्माण स्थल पर पहुंचे। वहां पहुंचने के बाद निर्माण सामग्री की जांच करते हुए निर्देश दिया कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा हर घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाने की है, ऐसे में गुणवत्ता से समझौता नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अक्सर यह शिकायत मिलती है कि पाइप लाइन...