मोतिहारी, जनवरी 7 -- संग्रामपुर। प्रखंड के पंचायतों में लगाए गए स्ट्रीट लाइट की गुणवता की स्थिति को देखते हुए मुखिया संघ ने सोलर लाइट का भुगतान करने से साफ मना क़र दिया हैं । प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष व उतरी मधुबनी पंचायत के मुखिया रवि कुमार उर्फ़ रवि सिंह ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 और 2024-25 में प्रखंड के पंचायतों में लगे कोई भी सोलर लाइट सुचारु रूप से नहीं जल रहा हैं । इसकी शिकायत ज़ब भुगतान के पहले किया गया था। जिसमे आश्वासन मिला था कि भुगतान क़र दें सभी बंद पड़े स्ट्रीट सोलर लाइट में सुधार क़र दिया जाएगा। लेकिन 2023-24 का भुगतान के बाद भी वेंडर ने सोलर जले इसके लिए कोई कार्य नहीं किया । इधर जो सोलर लाइट 2024-25में लगाया गया उसकी स्थिति भी बद से बदतर हैं । इसलिए निर्णय लिया गया हैं कि ज़ब तक स्ट्रीट लाइट सुचारु नहीं होगा प्रखंड के किसी...