कटिहार, सितम्बर 6 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। आसन्न बिहार विधान सभा आम निर्वाचन-2025 को लेकर जिले में तैयारियां तेज हो गई हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने स्पष्ट किया है कि भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार से प्राप्त सभी निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाएगा। इसके तहत जिला स्तर पर 15 अलग-अलग कोषांगों का गठन किया गया है, ताकि निर्वाचन कार्यों के संचालन में किसी प्रकार की कठिनाई उत्पन्न न हो। गठित कोषांगों में कार्मिक प्रबंधन, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम/वीवीपैट), प्रशिक्षण, वाहन प्रबंधन, सामग्री प्रबंधन, कानून एवं व्यवस्था, नाम निर्देशन, आदर्श आचार संहिता, मीडिया व निगरानी समिति, निर्वाचन व्यय लेखा अनुश्रवण, फ्लाइंग स्क्वाड और सर्विलांस सेल, जिला संचार योजना, मतदाता सूची...