चित्रकूट, नवम्बर 7 -- चित्रकूट, संवाददाता। पुलिस लाइन में एक माह से चल रहे यातायात प्रशिक्षण कोर्स का एसपी अरुण कुमार सिंह ने समापन किया। उन्होंने प्रशिक्षित सभी पुलिसकर्मियों को प्रमाणपत्र भी प्रदान किया। कहा कि सुचारु रुप से यातायात व्यवस्था संचालन में पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। एसपी ने कहा कि सड़क सुरक्षा एवं सुचारू यातायात व्यवस्था बनाए रखना बहुत ही जरुरी है। प्रशिक्षण के माध्यम से शामिल सभी पुलिसकर्मियों को यातायात नियमों, आधुनिक तकनीकों एवं जनजागरूकता संबंधी विषयों की जानकारी दी गई। जिसका वह लोग धरातल में अनुपालन कर यातायात व्यवस्था का सही तरीके से संचालन करें। पिछले पांच अक्टूबर से पुलिस लाइन में चल रहे प्रशिक्षण में एक इंस्पेक्टर, दो सब इंस्पेक्टर, 14 मुख्य आरक्षी व 33 आरक्षी कुल 50 पुलिसपुलिस कर्मियो को प्रशिक्षित...